आज का राजनीतिज्ञ
गरीबी रेखा के
नीचे रहनेवालों को
पैर पकड़ कर उठा रहे है
आज के राजनीतिज्ञ ।
वे पैरों पर खड़ा करने के बजाय
सिर पर खड़ा कर रहे है ।
है तो यह कमाल की बात
पर क्या करें
यह उनकी रोजी रोटी का
सवाल है ।
रचना
बी रविचन्द्रन
(आशिक अपनी माशूका के पास बार बार गया ले कर जज्बाते आरजू । जवाब न मिला । आशिक मायूस हुआ और मायूस हो कर उसने गालिब का यह शेर कहा। कह कर चलने को हुआ तो जवाब आया ...........................)
समर्पण
जब चाहे आवाज दे कर बुला लो मुझे
मैं कोई गया वक्त नहीं कि
लौट कर नहीं आ सकता ।
गालिब नहीं जो बयाँ करूँ
जवाब जरिया-ए-शायरी
मैं तो एक लहर हूँ
पड़ी हूँ कदमों पे तेरे
उठती हूँ बार बार प्यार में
फिर से गिर जाने के लिए
रचना
बी रविचन्द्रन
இதற்கு குழுசேர்:
கருத்துரைகளை இடு (Atom)
கருத்துகள் இல்லை:
கருத்துரையிடுக